अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

सहसवान विधानसभा क्षेत्र में 53.21 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

On: May 7, 2024 8:34 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सहसवान विधानसभा क्षेत्र में 53.21 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।

प्रमोद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पुलिस तथा मुस्लिम महिला मतदाताओं के बीच कई बार हुई तीखी झड़प।

सहसवान।बदायूं लोकसभा क्षेत्र बदायूं की सहसवान विधानसभा क्षेत्र संख्या 13 में 443 बूथ 290 मतदान केंद्र तथा 107 संवेदनशील 4 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र पर लोकसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान छुटपुट कहासुनी के उपरांत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया सहसवान विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने जन-समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।परंतु अंतिम समय पर उपरोक्त मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं ने मतदान कर ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार को ठेंगा दिखाकर मतदान किया।वही सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डाले गए बिस्तर पर मौजूद भीड़ को पुलिस ने लाठी डंडे फटकारते हुए दूर तक दौड़ा दिया।

मौके से नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद पति तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के सहसवान विधानसभा प्रतिनिधि को पकडकर थाना कोतवाली ले जाकर बैठा लिया जिसे समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने छोड़ा नहीं था।वही प्रमोद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र तथा नगर पालिका परिषद कार्यालय के मतदान केंद्र पर पुलिस एवं मुस्लिम महिला मतदाताओं के बीच कई बार तीखी झडपे भी देखने को मिली।सहसवान विधानसभा क्षेत्र 13 में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 के लगभग प्रारंभ हो गया कई मतदान बूथो पर तड़के सुबह से ही मतदान करने बालो की मतदाताओं की लंबी-लंबी करें लग गई जैसे-जैसे धूप तेज होती गई मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया।सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज मैं बने सात मतदान बूथो पर मतदान के अंतिम समय तक 45.73, मतदान केंद्र हरदतपुर पर 54. 59 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है ।
सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंडूवा के मजरा बसंत नगर के मतदान बूथ संख्या 137 पर 701 मतदाताओं ने मतदान का गांव में सड़क नहीं तो मतदान नहीं का बैनर लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया।मतदाताओं का आरोप था।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने बसंत नगर से करियामई तक मार्ग बनवाए जाने की मांग की थी।मौके पर पहुंचे तत्कालीन उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा के दिए गए।आश्वासन पर मतदाताओं से कहा आप मतदान करें अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान में भाग लिया परंतु अधिकारियों द्वारा उपरोक्त सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण कराई जाने के दिए गए आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य न होने से बौखलाए,ग्रामीण ने एक दिन पहले ग्राम के दोनों और सड़क नहीं मतदान नहीं का नर लिखकर बैनर ट़ांगते हुए मतदान का वाहिषकार कर दिया। उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्र अधिकारी बिल्सी को मामले की जब जानकारी हुई तो वह मतदान केंद्र पर पहुंचे ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु मतदाताओं ने उनका कहना मानने से इनकार कर दिया मतदान केंद्र पूरे दिन सुना पड़ा रहा अंतिम समय पर ग्राम के तीन पुरुष मतदाता तथा एक महिला मतदाता सहित कुल चार लोगों ने मतदान में भाग लिया।वही सहसवान नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में पिंक बूथ आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया जहां भारी तादाद में मतदाताओं ने मतदान में भाग लेकर अपने मोबाइल से सेल्फी ली वही ग्राम केसरपुर ग्राम पंचायत सिरातौल मतदान केंद्र 80 के ग्रामीण मतदाताओं ने केसरपुर बरोलिया सड़क मार्ग जर्जर होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क के दोनों और सड़क नहीं मतदान नहीं के नारे लिखे बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार कर दिया मतदाताओं का कहना था जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से केसरपुर से बरोलिया तक ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क मार्ग निर्माण किए जाने की मांग की जा रही थी परंतु ग्रामीणो की मांग किसी भी जनप्रतिनिधि ने पूरी नहीं की जिसके कारण सभी ग्रामीणों ने एक राय होकर ग्राम में लोकसभा चुनाव मे मतदान न करने का निर्णय लिया मतदान केंद्र पर 348 पुरुष 272 महिलाएं सहित 620 मतदाता थे यहां पर भी उप जिला अधिकारी पुलिस क्षेत्र अधिकारी बिल्सी भी मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा ग्रामीण मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया।परंतु मतदाताओं ने बगैर मांग पूरी किए हुए मतदान करने से इनकार कर दिया अंतिम समय पर एक पुरुष मतदाता ने केसरपुर मतदान बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया वही नगर सहसवान के मतदान केंद्र प्रमोद इंटर कॉलेज पर कई बार मुस्लिम महिलाओं तथा पुलिस के बीच तीखी झडपे भी देखने को मिली पुलिस ने कई बार भीड़ को डंडों से दौड़ाते हुए भी देखा गया।

वहीं नगर पालिका परिषद सहसवान के मतदान केंद्र पर भी मुस्लिम महिलाओं तथा पुलिस कर्मचारियों के बीच झड़पे भी हुई पुलिस कर्मचारियों का आरोप था की महिलाएं बिना आईडी के मतदान केंद्र पर मतदान करने जा रही थी जिनको वापस कर दिया गया समाचार लिखे जाने तक नगर के कई मतदान बूथ पर मतदान बूथ पर पहुंच चुके मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगे थे।

सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में समाचार लिखे जाने तक 53.21 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण करते रहे वही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहसवान नगर के 54 मतदान बूथो पर भ्रमण करते रहे जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी भारी पुलिस बल के साथ नगर एवं देहात क्षेत्र के अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्र का भ्रमण करते हुए अधीनस्थों से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment