सहसवान। 26 january 2024 celebration  नगर एवं देहात क्षेत्र में बड़े हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया इस पर पर सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थाओं के अलावा निजी संस्थाओं एवं सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। तथा तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रकाश डालते हुए वीर शहीदों को नमन किया गया व मिष्ठान वितरण किया इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।

 

26 january 2024 celebration नगर में तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह,कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी करणवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस की एक टुकड़ी ने ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह, मुंसिफी प्रांगण में न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, नगर पालिका परिषद कार्यालय अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी, खंड विकास कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता पन्नालाल नगरपालिका इंटर कालेज में प्रबंधक पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने ध्वजारोहण किया।

26 january 2024 celebration

26 january 2024 celebration डीपी महाविद्यालय में विद्यालय संस्थापक एवं पूर्व सांसद डीपी यादव,

आरकेएम एकेडमी में प्रबंधक रमाकृष्ण सक्सेना राय साहब, आदर्श जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक प्रेम स्वरुप गुप्त, सर सय्यद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दूल्हे हसन फराज, बार एसोसिएशन कार्यालय पर बार अध्यक्ष अतर सिंह शाक्य, नेहरू इंंटर कालेज मोहद्दीनपुर में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने ध्वजारोहण किया।

26 january 2024 celebrationइस मौके पर प्रधानाचार्य के.पी सिंह राघव उपस्थित थे।विद्यालय में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुतनको का मनमोह लिया। ग्राम पंचायत समदा में ग्राम प्रधान भगवान दास, राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरदीप सिंह ने ध्वज फहराया।तथा प्रवक्ता शुभ्रा माहेश्वरी ने गणतंत्र दिवस के विषय में प्रकाश डाला।selfie point:पालिका अध्यक्ष ने सेल्फी लेकर युवाओं को सौंपा सेल्फी प्वाइंट

इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए तथा मिष्ठान वितरण किया गया।pm

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment