fbpx

selfie point:पालिका अध्यक्ष ने सेल्फी लेकर युवाओं को सौंपा सेल्फी प्वाइंट

सहसवान नगर के युवाओं को गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 निकट मोहल्ला शाहबाजपुर पुलिस चौकी छ सडका पर नगर पालिका परिषद द्वारा आई लव यू सहसवान selfie point का निर्माण कराकर नगर के युवाओं को फीता काटकर तथा सेल्फी लेकर सौंप दिया।नगर के युवाओं को सेल्फी प्वाइंट सौंपते ही दिनभर युवाओं का सेल्फी लेने के लिए ताता लग रहा।

 

 

पालिका अध्यक्ष से आई लव यू सहसवान selfie pointकी मांग कर रहे थे

ज्ञात रहे नगर में युवाओं के मनोरंजन के लिए एक पार्क को छोड़कर कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे नगर के युवा एक काफी समय से पालिका अध्यक्ष से आई लव यू सहसवान सेल्फी प्वाइंट की मांग कर रहे थे जिस पर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस चौकी शहबाजपुर छः सडका मार्ग पर एक सेल्फी पॉइंट का निर्माण कराया l

 

 

पुलिस चौकी शहबाजपुर छ सडका मार्ग पर निर्मित आई लव यू सहसवान selfie point स्थल पर पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया

selfie point:पालिका अध्यक्ष ने सेल्फी लेकर युवाओं को सौंपा सेल्फी प्वाइंट
selfie point:पालिका अध्यक्ष ने सेल्फी लेकर युवाओं को सौंपा सेल्फी प्वाइंट

गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पुलिस चौकी शहबाजपुर छ सडका मार्ग पर निर्मित आई लव यू सहसवान selfie point स्थल पर पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया तथा स्वयं साथियों के साथ सेल्फी लेकर नगर के युवाओं को आई लव यू सहसवान सेल्फी प्वाइंट सौंप दिया।पुलिस सोती रही-चोर चोरी करते रहे..दो परिवारों से लाखों रुपए का सामान चोरी पुलिस को दी तहरीर।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक अब्दुल फरीद वरिष्ठ लेखाकार मोहम्मद इसहाक जूनियर इंजीनियर अंसार हुसैन अब्दुल फरीद सहित नगर के कई संभ्रांत लोग एवं पालिका कर्मी उपस्थित थे।pm modi

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Comment