समान नागरिक संहिता देश के लिए नितांत आवश्यक = अजय शर्मा

समान नागरिक संहिता देश के लिए नितांत आवश्यक = अजय शर्मा

हिंदू जागृति मंच की बैठक मे समान नागरिक संहिता को देश की नितांत आवश्यकता बताया गया। सरकार से इसे जल्दी लागू करने मांग की गई।

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

मोहल्ला कोट पूर्वी के सनातन धर्म मंदिर में हिंदू जागृति मंच की बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि समान नागरिक संहिता की देश को नितांत आवश्यकता है।

एक देश एक संविधान पर सभी को एक मत होना चाहिए। समान नागरिक संहिता को किसी धर्म के चश्मे से नहीं बल्कि राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद के चश्मे से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैवाहिक आयु समान हो, विवाह विच्छेदन कानून, संपत्ति का बंटवारा, बेटा बेटी को गोद लेने का कानून हो या फिर एक पत्नी रखने का कानून, जनसंख्या वृद्धि निषेध कानून हो या कोई अन्य कानून।

 

दहेज की मांग

सभी धर्मों को मानने वाले लोगों पर समान रूप से कार्य हो और कार्यवाही भी, ऐसी समय की मांग है

और देश की भी। इसमें कोई भी धर्म, मत, मजहब, परंपरा आड़े नहीं आनी चाहिए। जिस नियम और कानून से देश का भला हो उसी में अपनी भलाई समझनी चाहिए। उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से इस समान नागरिक संहिता लागू करने में अड़ंगा डालने से बाज आने को कहा।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

समान नागरिक संहिता

सरिता गुप्ता, गंगा रानी रस्तोगी, नरेश चंद्र शर्मा, गुलशन मदान,

 

द्विजराज शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अरुण कुमार अग्रवाल, श्याम शरण शर्मा आदि ने अपने विचार रखते हुए समान नागरिक संहिता को यथाशीघ्र देश में लागू करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में पिछले 9 वर्ष से सत्तारूढ़ सरकार के 3 बड़े वायदों में एक वायदा समान नागरिक संहिता लागू करने का ही शेष बचा है। इस वायदे को बिना कोई हिला वाली किए तुरंत लागू करना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति महिला मंच के सुनीता यादव ने की तथा संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter