इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पर उपभोक्ता पति को कम वजन का सिलेंडर देने पर जमकर काटा हंगामा।

इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पर उपभोक्ता पति को कम वजन का सिलेंडर देने पर जमकर काटा हंगामा।

सहसवान। नगर के मोहल्ला मिर्धा टोला निवासी कमलेश पत्नी नरेश चंद्र इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता है। पत्नी के कहने पर नरेश गैस सिलेंडर लेने के लिए जहांगीराबाद चौराहे पर पहुंचे जहां गोदाम प्रभारी ने कम बजन का सिलेंडर दे दिया जिस पर नरेश ने उपरोक्त सिलेंडर में गैस कम होने की आशंका के चलते सिलेंडर का वजन कराया जो मानक से लगभग 3 किलो ग्राम कम था।

इंडैन गैस ऑनलाईन गैस बुकिंग

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जिस पर उपभोक्ता का पति नरेश तुरंत गोदाम पर पहुंचा सिलेंडर में कम होने की जैसे ही शिकायत की गई गोदाम प्रभारी एवं उसके गुर्गों ने उपभोक्ता के पति को हड़काना शुरू कर दिया जिस पर उपभोक्ता का पति नरेश ने जमकर हंगामा काटा नरेश की आवाज सुनकर भारी तादाद में लोग गोदाम पर पहुंच गए और जैसे-तैसे मामले को शांत कराया नरेश का आरोप है गोदाम प्रभारी ने जितने भी सिलेंडर तो ले सभी सिलेंडरों में गैस की मात्रा कम पाई गई।

नरेश ने पेट्रोलियम राज्यमंत्री को पत्र भेजकर इंडेन गैस एजेंसी सहसवान द्धारा उपभोक्ताओं को डिलीवरी के समय दिए जा रहे सिलेंडर में गैस की मात्रा कम दिए जाने की शिकायत करते हुए एजेंसी स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इंडेन गैस

सचिवालय

 

 

 

Leave a Comment