शादी की सालगिरह पर परिवार मना रहा था जश्न…असमाजिक तत्वों ने पहुंच कर डाला खलल
चाकू बाजी की घटनाओं में दो सगे भाई घायल,जिला चिकित्सालय रेफर
बदायूं|थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर में एक परिवार में शादी सालगिरह समारोह कार्यक्रम का जश्न मनाया जा रहा था की इसी बीच कार्यक्रम में पहुंचे दोस्त जो सगे भाई थे उन पर कार्यक्रम के दौरान घर में घुसकर चार असमाजिक तत्वों ने ताबड़तोड़ दोनों भाइयों पर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।हमलावरों के द्धारा कार्यक्रम मैं हमलावरो द्धारा ताबड़तोड़ की गई चाकू बाजी से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे परिजन गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइंस में बागेश गुप्ता पुत्र नत्थू लाल गुप्ता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पुत्र अमन गुप्ता की शादी सालगिरह कार्यक्रम चल रहा था।जिसमें अमन गुप्ता ने अपने दो दोस्त निखिल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी बाबा कॉलोनी तथा आयुष पुत्र अनुज कुमार पुत्र रसूलपुर बिलहरी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था कार्यक्रम के दौरान आज 10:30 की लगभग कार्यक्रम में पहुंचे ऋषि पुत्र राजेश वीरेश पुत्र जमुना प्रसाद आंशिक, आरुष पुत्रगण नामालूम निवासी नेकपुर ने ताबड़तोड़ चाकू प्रहार से निखिल कुमार आयुष को गंभीर रूप से घायल कर दिया हमलावरों के अचानक किए गए।हमले से कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई मौके पर तत्काल 112 पुलिस को बुलाया गया गंभीर रूप से घायल निखिल कुमार आयुष को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323/324/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)