भाई की गाड़ी लेकर गए थे इमामत करने..अज्ञात चोर बाइक लेकर हुए रफू चक्कर
बदायूं।गए थे नमाज को रोजे गले पड़ गए ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली में एक मस्जिद के इमाम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी करने का दर्ज कराया है।
नगर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी आरिफ पुत्र जहूर हसन ने बताया कि वह मोहल्ला ब्रह्मपुर झंडेवाली मस्जिद के इमाम है तथा इमामत करने के लिए प्रत्येक दिन बाइक से आते जाते हैं। 8 म्ई को अपने भाई अब्दुल गनी की बाइक संख्या dl4scx7847 मांग कर शाम 5:30 के लगभग ब्रह्मपुर झंडेवाली मस्जिद पर इमामत करने गए हुए थे जहां उन्होंने बाइक प्रतिदिन की भांति मस्जिद के बाहर लॉक करके खड़ी कर दी जब इमामत करके मस्जिद से बाहर आए तो उन्हें बाइक नहीं मिली कई स्थानों पर बाइक को तलाश किया तो पता चला अज्ञात चोर उनकी बाइक का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए मस्जिद इमाम आरिफ ने आजा चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी का मामला थाना कोतवाली में दर्ज कराया हैl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)