अज्ञात चोरों ने घर में रखा 60 लीटर मेंथा तेल सहित डेढ लाख रूपये की उड़ाई संपत्ति।

अज्ञात चोरों ने घर में रखा 60 लीटर मेंथा तेल सहित डेढ लाख रूपये की उड़ाई संपत्ति।

सहसवान। थाना कोतवाली सहसवान के अंतर्गत ग्राम ज्वालापुर में बीती रात आधा दर्जन चोर एक घर  में रखा 60 लीटर मेंथा का तेल तथा बीस हजार रूपये की नकदी सहित सोने व चांदी के जेवरात को दरवाजे का ताला तोड़कर घर से चोरी करके ले गए अर्धरात्रि के बाद गृह स्वामी की पुत्री न घर के दरवाजा खुला देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर परिवारजनों ने घर में घुसकर देखा तो पता चला संदूक तेल से भरी मेंथा के तेल से भरी  कैन व जेवरात नकदी न मिलने से हड़कंप मच गया।रातों-रात खोजबीन की गई लेकिन एक मेंथा प्लांट पर खाली बक्सा तथा कपड़े पाए|

ग्रह स्वामी का लगभग डेढ लाख की चोरी अज्ञात चोरों ने करके ले गए

ग्रह स्वामी ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है। थाना पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है|थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीतांबर पुत्र भोपाल निवासी ग्राम ज्वालापुर थाना कोतवाली सहसवान ने बताया 21/22 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मकान में घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखा बक्सा निकाल कर ले गए।चोरों

उत्तर प्रदेश पुलिस की सूची

जिस बक्से में 400 ग्राम चांदी के जेवरात तथा दो सोने की चेन 3 जोड़ी सोने के कुंडल और बीस हजार की नगदी तथा कमरे में रखी पिपरमेंट का तेल  कुल 60 लीटर तेल आधा दर्जन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए परिवार जन सभी सोते रहे जब पीतांबर की लड़की ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। सभी ने तलाश किया कि कमरे में बख्शा तथा पिपरमेंट का तेल नहीं था।

जब आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर गांव के ही जंगल में एक पिपरमेंट के खेत में खाली बक्सा मिला जिसमें कपड़े छोड़ गए थे सभी जेवरात व नकदी ले गए थे थाना सहसवान पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया गृह स्वामी पीतांबर ने थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस ने जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।च्रोरों

सचिवालय

 

 

 

Leave a Comment