fbpx

World Cup 2023:विराट कोहली ने खोला रन बनाने का राज

World Cup 2023:विराट कोहली ने खोला रन बनाने का राज

World Cup 2023 नई दिल्ली। विरोट कोहली इस समय क्रिकेट के किंग बनने जा रहे है सोशल मीडिया पर इन करोड़ों फैंस है। अब तक के हुए वर्ल्ड कप के मैंचों में विरोट कोहली के प्रदर्शन से हर कोई खुश है। एक चैनल में इन्टरव्यू देते समय कोहली ने इपनी सफलता के राज खोले है।

 

ये भी पढ़ें — World Cup 2023: बन रहा है 2011 वर्ल्ड कप जैसा संयोग

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बैट से रनों की अंबार निकलना जारी है। विराट कोहली पहली पांच पारियों में 118 की औसत से कुल 354 रन बना लिए हैं। विराट के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकल चुके हैं।

 

 

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट दूसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा से बेहतर होना है वह कभी भी एक्सिलेंस  के पीछे नहीं भागते हैं। विराट कोहली अभी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

 

 

World Cup 2023विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा मैंने हमेशा इस पर काम किया है

 World Cup 2023
World Cup 2023

कि मैं हर दिन हर प्रैक्टिस सेशन हर साल और हर सेशन में खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूं। इसी ने मुझे इतने लंबे समय तक खेलने और प्रदर्शन करने में मदद की है। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव है क्योंकि अगर प्रदर्शन ही आपका लक्ष्य है तो कोई भी कुछ समय बाद संतुष्ट हो सकता है और अपने खेल पर काम करना बंद कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें- वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023/24 List, बजुर्गो को तोहफा,अब मिलेंगें रु 3000 देखें नियम, पात्रता एवं सूचि

World Cup 2023 कोहली ने कहा मेरा लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है ना कि एक्सिलेंस का पीछा करना

क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि एक्सिलेंस की परिभाषा क्या है। इसकी कोई सीमा नहीं है न ही कोई निर्धारित मानक है कि जब आप यहां पहुंचेंगे तो आप एक्सिलेंट बन जाएंगे। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था और वह वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से दो शतक पीछे हैं।

विराट कोहली 48 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोक चुके हैं और दो शतक ठोकते ही वह वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है। सचिन ने 49 वनडे शतक ठोके हैं।

Leave a Comment