Diya Kumari:कौन है दिया कुमारी ? जो बनी राजस्थान की डिप्टी CM उनके बारें में जानकर हैरान रह जाओगे ,उनके पास इतनी है दौलत

Diya Kumari आजादी की लड़ाई हो या उससे पहले मुगलो से टक्कर लेने की बात यदि कही चलती हैं तो सबसे पहले राजस्थान का जिक्र…

Diya Kumari

Diya Kumari आजादी की लड़ाई हो या उससे पहले मुगलो से टक्कर लेने की बात यदि कही चलती हैं तो सबसे पहले राजस्थान का जिक्र एक बार अवश्य किया जाता हैं अब जब यहाँ का इतिहास इतना गौरवशाली हैं तो जाहिर हैं वहां के लोग राजा महाराजा भी निश्चित रूप से स्वाभिमानी होंगे वे अपने स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने वाले रहे होंगे जी हाँ वहां न केवल पुरुष बल्कि नारियों में भी वो देशभक्ति हैंए वह साहस हैं जो दुसरो के लिए भी प्रेरणा का काम आते हैं उनके व्यक्तित्व प्रभावशाली रहें हैं ऐसे ही पूर्व के एक शाही परिवार से संबंध रखने वाली राजकुमारी हैं दीया कुमारी

 

राजकुमारी Diya Kumari एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के बेहद प्रसिद्द नेता हैं

वर्तमान में राजसमंद की सांसद और राजस्थान भाजपा की प्रदेश महामंत्री हैं

Diya Kumari की जीवनी

नाम -राजकुमारी दीया कुमारी
उम्र -52 वर्ष
जन्म तारीख -30 जनवरी 1971
जन्म स्थान- जयपुर राजस्थान भारत
शिक्षा -ग्रेजुएशन और पीएचडी
कॉलेज- चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स यूके और एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर
वर्तमान पद -सांसद राजसमंद

व्यवसाय- राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दल -भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति -तलाकशुदा
दादाजी का नाम- महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय
पिता का नाम -स्वर्गीय महाराजा भवानी सिंह
माता का नाम -महारानी पद्मिनी देवी

बच्चे -2 बेटे और 1 बेटी
बेटों के नाम -महाराजा पद्मनाभ सिंह, महाराजा लक्षराज प्रकाश सिंह
बेटी का नाम -राजकुमारी गौरवी कुमारी
स्थाई पता- बंगला नंबर 16 सिविल लाइंस जयपुर राजस्थान
वर्तमान पता डी.1-51 रविंदर नगर खान मार्केट के पासए नई दिल्ली
 

राजकुमारी Diya Kumari का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर राजस्थान में हुआ

वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं इस समय वह राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद हैं वे पूर्व में राजस्थान विधानसभा में सवाई माधोपुर से विधायक थी जयपुर की राजकुमारी Diya Kumari महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्यमिनी देवी की पुत्री हैं वह ब्रिटिश राज के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक मान सिंह द्वितीय की पोती हैं जयपुर को पहले आमेर के नाम से भी जाना जाता था बाद में जयपुर नाम ही अधिक प्रचिलत हो गया इसी जयपुर घराने में जन्म हुआ था

पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह का उन्ही सवाई भवानी सिंह की पत्नी का नाम पद्यिनी देवी हैं और Diya Kumari इन्ही की इकलौती संतान हैं भवानी सिंह के कोई पुत्र नहीं था इसी कारण उन्होंने बेटी दीया कुमारी के बेटे को ही साल 2011 में अपना वारिस घोषित कर दीया था वर्तमान में राजकुमारी दीया कुमारी की उम्र 53 वर्ष है

 

राजकुमारी Diya Kumari ने प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दिल्ली एवं मुंबई के स्कूलों में लिया

बाद में वह उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन चली गई राजकुमारी दीया कुमारी ने मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल मुंबई और गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से पढाई की इसके बाद वह लन्दन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स करने के लिए चली गई और पीएचडी भी इन्होने इसी विषय में किया

चूँकि राजकुमारी दीया कुमारी राजघराने परिवार से है इसलिए इनका जीवन राजशाही शैली में बीता इनका प्रारंभिक जीवन अपनी दादी गायत्री देवी की देखरेख में बीता

 

राजकुमारी Diya Kumari का विवाह महाराजा नरेंद्र सिंह से हुआ था

उनके बड़े पुत्र का नाम पद्यनाथ सिंह हैं पद्यनाथ सिंह का जन्म 2 जुलाई 1998 को हुआ बाद में उन्हें 22 नवंबर 2002 को स्वर्गीय महाराजा भवानी सिंह ने युवराज घोषित किया गया युवराज घोषित करने के बाद उन्हें 27 अप्रैल 2011 को जयपुर की गद्दी सौप दी गई

 

 देश तो कब का आजाद हो गया राजा महाराजा प्रथा कब के समाप्त हो गएँ

तो फिर राजसी तौर तरीका कहाँ से आ गया तो हुआ यह कि कानूनन भले ही देश आजाद हो गया मगर यहाँ के कुछ राजसी परिवार अभी भी अपने क्षेत्र को अपना राज मानते हैं और वे विधिवत तरीके से राज्याभिषेक भी करते हैं प्रिंसेज दीया कुमारी के छोटे पुत्र का नाम लक्ष राज सिंह हैं उनकी एक सुपुत्री भी हैं उनका नाम गौरवी कुमारी हैं

शादी के 21 वर्ष बाद राजकुमारी Diya Kumari का अपने पति से आपसी सहमति से तलाक हो गया क्योकि प्रेम विवाह के कारण उन्हें व उनके पिता को सामाजिक दुरी का सामना बड़े लम्बे समय से करना पड़ रहा था हालांकि तलाक से पहले भी वो पिछले कुछ वर्षो से पति के साथ नहीं रह रही थी और अंतत साल 2018 में इनका तलाक हो गया

 

राजकुमारी Diya Kumari भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं

उन्होंने साल 2013 में हुए जयपुर की एक रैली में बीजेपी की सदस्यता ली थी जिसमें उस समय के गुजरात के तात्कालिक मुख्यमंत्री ;वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए राजनाथ सिंह और राजस्थान की प्रमुख नेत्री वसुंधरा राजे भी उपस्थित थे इसके बाद उन्हें बीजेपी की ओर से सवाई माधोपुर विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया गया जहाँ से उन्होंने जीत दर्ज की इस प्रकार उनकी राजनीतिक यात्रा वर्ष 2013 से विधिवत तरीके से शुरू हो गई वैसे राजनीति से वो शुरू से जुड़ी थी मगर बीजेपी पार्टी की सदस्यता लेकर उन्होंने विधिवत तरीके से इसकी शुरुआत की

 

साल 2013 में विधायक में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर ही राजसमंद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा जहाँ से वो विजय रही वर्तमान में दीया कुमारी राजस्थान के राजसमंद लोकसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं अर्थात राजकुमारी दीया कुमारी राजसमंद की वर्तमान सांसद हैं

 

Diya Kumari की उपलब्धियां

जयपुर राजघराने की राजकुमारी व राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद Diya Kumari देशहित से जुड़े मुद्दे उठाते रही हैं उन्होंने राष्ट्रवाद की नीति को बल दीया इतना ही नहीं वह समय समय पर जनता के बीच आती रही हैं उनके कार्यक्रम में उनके त्योहारों में उनकी उपस्थिति सहज ही देखी जा सकती हैं पूर्व में राजघराने से सम्बन्ध रखने के बाद भी वो सीधे तौर पर आम लोगो से जुडी हैं राजकुमारी दीया कुमारी सामाजिक कार्यो में भाग लेती रही हैं जिसके कारण वह जनता के बीच बहुत लोकप्रिय नेत्री मानी जाती हैं तभी इन्होने प्रत्येक चुनाव में जीत हासिल की हैं

 

प्रिंसेज Diya Kumari पर अपनी संस्कृति व विरासत के संरक्षण करने की भी जिम्मेदारी थी जिसके लिए बकायदा उन्होंने दिल्ली व मुंबई की स्कूली शिक्षा के बाद लन्दन में जाकर डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स भी किया और आज भी वो विरासत को सजाने व संभालने का काम बखूबी करती आ रही हैं जिसमें सिटी पैलेस जयपुर जयगढ़ दुर्ग के साथ दो ट्रस्टों को भी संभालने का काम रही हैं इसके अलावा वह दो विद्यालय जिसमें द पैलेस स्कूल और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल शामिल हैं इसके साथ ही तीन होटलो के प्रबंध का भी काम कर रही हैं जिसमे होटल राजमहल पैलेस जयपुर होटल जयपुर हाउस मांउट आबु व होटल लाल महल पैलेस शामिल हैं

 

Diya Kumari के संभाले गए पद

वर्ष पद
2013 2018 विधायक सवाईमाधोपुर
2019 वर्तमान सांसद राजसमंद

प्रिंसेज Diya Kumariराजघराने परिवार से आती है इस हिसाब से उनके पास बेहिसाब दौलत है उनकी संपत्ति की बात करे तो उनके पास करीब 92 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ है उनके पास सिटी पैलेस सहित कई संपत्तियां व्यवसाय ट्रस्ट और स्कूल हैं इसके अलावा जयगढ़ किला आमेर दो ट्रस्ट दो स्कूल और तीन होटल हैं

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

 

Sarkari Yojana 2023:इन सरकारी योजनाओं से महिला सहभागिता को मिलेगा बढ़ावा

 

w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *