Budaun News आधार कार्ड सेंटर आवंटित कराने के नाम पर दिव्यांग शुभम चौहान से दो लाख रुपये ठग लिए गए। कई महीनों तक आईडी नहीं मिलने पर शुभम ने आरोपी से रुपये लौटाने को कहा तो उसे धमकाया गया। पुलिस ने कुंवरगांव निवासी सुमित सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Budaun News ठगी का शिकार दिव्यांग शुभम चौहान सरौता निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र है। शुभम का गोशाला रोड पर जनसेवा केंद्र है।
शुभम ने बताया कि केंद्र पर करीब दो महीने पहले कुंवरगांव निवासी सुमित सक्सेना आया। सुमित ने शुभम को आधार कार्ड सेंटर आवंटित कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद वह धीरे-धीरे करीब आधार केंद्र सेंटर आवंटित कराने के नाम पर दो लाख रुपये ले गया।जब भी शुभम ने उससे आईडी मिलने में देरी के बावत पूछा , सुमित गुमराह करता रहा। पिछले दिनों आरोपी जनसेवा केंद्र पर पहुंचा।
Budaun News आरोप है कि रुपये मांगने पर उसने शुभम को जान से मारने की धमकी दी।
शुभम के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। इसके बाद शुभम ने कोतवाली जाकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुभम की तहरीर पर सुमित सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
Sarkari Yojana 2023:इन सरकारी योजनाओं से महिला सहभागिता को मिलेगा बढ़ावा

He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com