नई दिल्ली– प्रयागराज Mahakumbh मेले के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने इसे लेकर कुछ मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजी है, जिसमें कहा गया है कि यह पीलीभीत फेक एनकाउंटर का बदला है। यह ब्लास्ट CM योगी को केवल अलर्ट है। यह शुरुआत है। हालांकि इस ईमेल की सत्यता की पुष्टि कोई नहीं करता।
Mahakumbh 2025 : विदेशी मीडिया ने जानी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की भव्यता
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रयागराज के Mahakumbh मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में श्रीकरपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लगने से फूस और बांस के बने 280 कॉटेज जलकर राख हो गए थे। इन कॉटेजों में रखे 13 एलपीजी सिलिंडर भी आग की चपेट में आकर फट गए और अफरातफरी मच गई थी। इस दौरान पांच बाइकें और पांच लाख रुपये की नकदी भी जल गई थी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते साल 23 दिसंबर को पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने ये जॉइंट ऑपरेशन किया था। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के सदस्य थे।