Vivo Y100:सस्ते हुए Vivo के ये दो 5G स्मार्टफोन, कीमत सुन अभी कर देंगे बुक
नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2023 :Vivo Y100 अभी तक आपने महंगाई के चलते स्मार्टफोन नहीं खरीदा था तो आपके लिए अच्छा मौका आया है। दरअसल Vivo के दो स्मार्टफोन सस्ते में बिक रहे हैं। जी हां आपने सही सुना वीवो के दो स्मार्टफोन Vivo Y100 और Y100A की कीमतों को कम कर दिया गया है।
इनकी कीमतें कंपनी द्वारा खुद घटाई गई हैं। दोनों स्मार्टफोन की बात करें तो दोनों गजब के फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी मिलते हैं। आइए Vivo Y100 और Y100A की नई कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo Y100 and Y100A Price and Offer
Vivo Y100 का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Vivo Y100A के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसके आलावा बैंक ऑफर दिया जा रहा है। ICICI, SBI, Yes Bank, IDFC First Bank के कार्ड्स से भुगतान करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि Vivo Y100 को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Vivo Y100A 8GB+256GB मॉडल को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y100A Features and Specification
कंपनी इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS 13 पर आधारित Android 13 पर काम करता है।
Vivo Y100 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का पहला सेंसर और साथ में 2MP के दो अन्य सेंसर दे रही है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दे रही है। पावर बैकअप के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
यह खबरें भी पढ़ें
Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com