fbpx

Vasai Gaurav Award:सेलिब्रिटीज के हाथों सम्मानित हुए वसई महाराष्ट्र के गौरव, किशोर भानुशाली, अनुपना चक्रबर्ती, श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का।

Vasai Gaurav Award जग जाहिर है कि देवेन्द्र खन्ना वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करते आ रहे है।

Vasai Gaurav Award वसई, मुंबई से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – वसई तालुका में पिछले 17 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जान माने जाते है।
देवेन्द्र खन्ना ने 2022 में वी एस नेशन के बैनर तले वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए Vasai Gaurav Award का आरंभ किया था, जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों की 30 हस्तियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

 

bollywood actors:मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं – प्रियंका भारद्वाज

 

Vasai Gaurav Award इसी शो के सीजन 3 का कल सफल आयोजन हुआ।

जिसमें जाने माने फिल्म टीवी स्टार किशोर भानुशाली, स्टार गायिका अनुपमा चक्रबर्ती श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, स्टार बालकलाकार जसलीन सिंह, फिल्म डायरेक्टर नीरज सहाय (द यूपी फाइल्स), हिंदी साऊथ फिल्म स्टार तृष्णा प्रीतम सहित कई सेलीब्रिटी इस अवॉर्ड शो के साक्षी बनें। कार्यक्रम में स्टार गायिका अनुपमा चक्रबर्ती श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, और किशोर भानुशाली ने अपनी गायिका से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र खन्ना के लिखे गुरुजी के भजन को भी लॉन्च किया गया।

 

 

Vasai Gaurav Award इस भजन का ट्रैक राजेश राठौर ने बनाया है

 

Vasai Gaurav Award
Vasai Gaurav Award

इसे अपनी आवाज दी है अतुल श्रीवास्तव ने सम्मानित हस्तियों की बात करे तो भजन गायक संजय मिश्रा, बिजनेसमैन राजेश अग्रवाल, कथक नृत्यांगना दीपा घोड़गावकर, लिटिल डीजे आरोही, गायिका लारिसा, मेकअप हेयर स्टाइलिश नीलम सिंह, गीतकार मोहन सामंत, नर्स सुजाता टुस्कानो , गजलकारा ज्योती बालिगा राव,समाजसेविका भारती पवार, बबिता छेड़ा, मॉडल अभिनेत्री रेवथी अयर, बिल्डर शहजादा खान, एजुकेशनलिस्ट राहुल सिंह, सहित 30 लोगो को ये अवार्ड दिया गया।

इसके अलावा सुशीमाला फाउंडेशन की सदस्य को भी उनके अच्छे काम के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वरिष्ठ गायिका समाज सेविका रीता इस्सर व संध्या गायकवाड ने किया।

Leave a Comment