Up Police बिल्सी। दहेज में दो लाख रुपये नकद और बाइक न देने पर ससुरारल वालों ने एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की ओर से पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी निशा पत्नी रियाज मोहम्मद ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा
Up Police उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज देकर उसकी शादी रियाज मोहम्मद पुत्र इंतजाम अली निवासी वार्ड संख्या सात कस्बा वजीरगंज के साथ एक मई 2015 को की थी।
कुछ दिनों बाद उसके पति ने मायके का सारा सोने-चांदी का जेवर शराब व अन्य बुरे कामों में बर्बाद कर दिया।पति रियाज मोहम्मद, ससुर इन्तजाम अली, सास नूरबानो, जेठानी नाजरीन, जेठ गयास मोहम्मद उसको अक्सर कम दहेज लाने का ताना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे।
Up Police 10 सितंबर को इन लोगों ने एकराय होकर उससे जमकर मारपीट की
वजीरगंज में एक प्लांट खरीदने के लिए दो लाख रुपये और बाइक की मांग की। पति रियाज मोहम्मद ने तलाक की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। मायके वालों ने कई बार उसके घर जाकर खुशामद की लेकिन वह नहीं माने। सोमवार को पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए