business

BSNL Plan: ये रहा बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा एक साल तक डेटा और कॉलिंग फ्री

BSNL Plan: बीएसएनएल  सबसे सस्ता सालाना प्लान तलाश रहे हैं।

यहां आपको BSNL Plan का 100 रुपये महीने के खर्च से भी कम कीमत वाले सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) का एक प्लान 1,198 रुपये का है और ये सालाना प्लान है। यानी, 1,200 रुपये में आपको पूरे साल रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदों के बारे में..

read more plan cheak

 

BSNL Plan Rupees 1198 Recharge Plan

BSNL एक 1198 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोगों को पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट है। इस प्लान में आपको हर महीने 3GB डेटा मिलता है। जब इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps पर पहुंच जाती है। इसमें हर महीने 30 SMS मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में हर महीने 300 मिनट मुफ्त बात करने के लिए मिलते हैं।

BSNL Plan
BSNL Plan

इन लोगों के लिए बेस्ट है ये प्लान BSNL Plan

ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें पूरे साल दूसरी सिम को एक्टिव रखना होता है। इस प्लान में ग्राहकों को बहुत अधिक डेटा या अनलिमिटेड कॉल फ्री नहीं मिलती। इस प्लान की बेस्ट बात है कि इसमें आपको पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है। काफी सारे ग्राहक जो एक ही फोन में 2 सिम का इस्तेमाल करते हैं। पहली उनकी मेन होती है और दूसरी सेकेंडरी सिम होती है जिसे उन्हें पूरे साल एक्टिव रखना जरूरी होता है। उन ग्राहकों के लिए ये 1,198 रुपये का प्लान बेस्ट है।

 

सचिवालय

हर महीने आएगा इतना खर्च

बीएसएनएल के 1198 रुपये के प्लान की फायदों के साथ अगर हर महीने के खर्च की बात करें तो इस प्लान का मंथली खर्च 100 रुपये से भी कम आती है। 100 रुपये के मंथली खर्च में आप जितनी मर्जी बातें पूरे साल कर सकते हैं। यानी, पूरे साल सिम 100 रुपये महीने के खर्च में एक्टिव रहेगी। साथ ही 300 मिनट मुफ्त बात करने के लिए और हर महीना 3जीबी डेटा भी साथ मिलेगा।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button