Ipl Auction 2024:IPL की नीलामी कब और कहां होगी देंखे

Ipl Auction 2024 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिर से आईपीएल का ऑक्शन डे आ गयाण् आज 19 दिसंबर दुबई के कोका कोला एरिना में दोपहर 1 बजे से यह बड़ी नीलामी शुरू होगी यह पहली बार है जब आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी.अपनी स्क्वाड के खाली स्लॉट्स भरने के लिए एक.दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Ipl Auction 2024 इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे

इनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमक पाएगी दरअसल सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल खाली स्लॉट 77 ही बचे हैं इन खाली स्लॉट्स के लिए इन फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन पर्स में कुल 262.95 करोड़ रुपए हैं

ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल 333 खिलाड़ियों को 19 सेट में बांटा गया है यहां बल्लेबाज ऑलराउंडर तेज गेंदबाज स्पिनर विकेटकीपर कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलग.अलग सेट होंगे जो एक के बाद एक अल्टरनेट चलते रहेंगे और रिपीट होते रहेंगे

 

Ipl Auction 2024 IPL में पहली बार ऑक्शन के लिए किसी महिला ऑक्शनर को चुना गया है

मलिका सागर यह भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी यानी इस बार ह्यूज एडमिड्स नहीं होंगे मलिका ने हाल ही में 9 दिसंबर को उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी

दुबई में यह ऑक्शन सुबह 11 बजे शुरू होगा यानी भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे यह नीलामी शुरू होगी इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी

 

Ipl Auction 2024 लंबे अरसे बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क इस ऑक्शन में डिमांड में रहने वाले हैं

उनके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के भी सबसे महंगे बिकने के कयास लगाए जा रहे हैं इन खिलाड़ियों के अलावा शार्दुल ठाकुर हर्षल पटेल ट्रेविस हेड पैट कमिंस हैरी ब्रुक और जेराल्ड कोएत्जी जैसे खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा बरस सकता है

इस ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटंस के पास है इस फ्रेंचाइजी के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए हैं वहीं सबसे कम रकम लखनऊ सुपर जायंट्स 13.15 करोड़ के पास बची है सबसे ज्यादा व्यस्त कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी रहने वाली है इन्हें इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा खिलाड़ी 12 चुनने होंगे

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment