UP News:पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी का सपा राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र पाल सिंह के साथ लोकसभा बदायूं क्षेत्र का तूफानी दौरा सोमवार को

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

UP News:पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी का सपा राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र पाल सिंह के साथ लोकसभा बदायूं क्षेत्र का तूफानी दौरा सोमवार को

AMAN KUMAR SIDDHU

UP News:बदायूं पूर्व केंद्रीय मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर

 

UP News : सोमवार( 10July )को बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा सहसवान में पूर्व पालिका अध्यक्ष सपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नूरुद्दीन के आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक परिजनों के साथ दुख साझा करेंगे एवं कई स्थानों पर लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे l

 

 

UP News:पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के निजी सचिव खालिद शेरवानी

ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी सोमवार (10July )को बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र मैं भ्रमण करते हुए लोगों लोगों की जन समस्या सुनकर उनका निराकरण करेंगे l

अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें

उनके निजी सचिव ने बताया

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर के साथ 11:00 बजे के लगभग बदायूं लोकसभा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा गुन्नौर के बदायूं मेरठ राजमार्ग पर दिल्ली से चलकर गुन्नौर पहुंचेंगे जहां कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा तथा वह कई स्थानों पर स्वागत सम्मान समारोह करने के बाद जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे तथा समस्याओं का निराकरण करेंगे l

UP News

UP News निजी प्रतिनिधि ने बताया उनका काफिला गुन्नौर से निकलने के बाद ग्राम सेजना

. जगन्नाथपुर. जुनावई. बैरपुर मानपुर. जरीफनगर. देहगवा. चौराहा. बागवाला. जतकी.उस्मानपुर. सिलहरी. नगला चौई.खैरपुर खैराती.होते हुए नगर सहसवान की सीमा मैं लगभग 1:00 बजे प्रवेश करेंगे l

 

दहेज की मांग

तत्पश्चात पूर्व पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के आवास पर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगे तथा कुछ समय साथ रहकर परिजनों का दुख बाटेंगे तत्पश्चात श्री शेरवानी सहसवान मुजरिया उझानी बदायूं कंट्री होटल पहुंचेंगे जहां वह लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे l

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?