up news:मुस्लिम युवक ने CM YOGI को बोले अपशब्द वीडियो हुआ वायरल

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

up news:मुस्लिम युवक ने CM YOGI को बोले अपशब्द वीडियो हुआ वायरल

AMAN KUMAR SIDDHU

up news

up news:मुस्लिम युवक ने सीएम योगी को बोले अपशब्द : वीडियो हुआ वायरल,भाजपा नेता ने दी तहरीर

up news: हसनपुर कोतवाली इलाके में एक मुस्लिम युवक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि एक युवक सीएम योगी के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल का रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी युवक पर कार्यवाही करने की बात कही है।

 

 

up news  मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम युवक का सीएम योगी को अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल हुआ।

जैसे ही वीडियो भाजपाइयों के संज्ञान में आया तो वह आग बबूला हो गए। इसी कड़ी में भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी सुशील भगत ने हसनपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक मुस्लिम युवक सीएम योगी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

up news

up newsजिससे माहौल खराब होने का खतरा है।

साथ ही युवक का नाम पता लिखते हुए कार्यवाही करने की बात कही। उधर,इस मामलें में हसनपुर कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

दहेज की मांग

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?