up news :बाइक चोर गैंग ने कछला घाट से फिर चोरी की दो बाइक

up news बाइक चोर गैंग ने कछला घाट से फिर चोरी की दो बाइक up news बाइक से कछला गंगा नहाने गए कावड़ियों में बाइक चोर गैंग सक्रिय होने से दहशत …

Read more

up news बाइक चोर गैंग ने कछला घाट से फिर चोरी की दो बाइक

up news बाइक से कछला गंगा नहाने गए कावड़ियों में बाइक चोर गैंग सक्रिय होने से दहशत कायम
बदायूं थाना कोतवाली उझानी के अंतर्गत कछला गंगा घाट पर सावन मास में कावड़ियों द्वारा गंगा स्नान करके जल ले जाकर भगवान शिवलिंग के मंदिरों में चढ़ाने की चल रही प्रक्रिया के दौरान बाइक पर सवार होकर आने वाले कावड़ियों की बाइक के लगातार चोरी होने से कावड़ियों में दहशत का माहौल है

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

up news बाइक चोर गैंग ने दो और कावड़ियों की बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली

पुलिस आज तक किसी भी बाइक चोर को ना तो पकड़ पाई है नहीं किसी घटना का पर्दाफाश किया जिससे कांवड़ियों में आक्रोश की भावना पनप रही है l
जानकारी के मुताबिक जनपद बरेली के ग्राम सैदपुर बुजुर्ग थाना बहेड़ी निवासी विजय पाल सिंह पुत्र छविनाथ अपनी बाइक यूपी 25 सी एच 4207 से कछला गंगा घाट पर कावड़ यात्रा में आए थे बाइक खड़ी करके जैसे ही गंगा स्नान करके बाइक पर पहुंचे तो बाइक चोर बाइक को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया

 

Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में राहुल के जिस भाषण की हर तरफ चर्चा

 

up news पीड़ित विजयपाल सिंह ने बाइक को इधर-उधर काफी तलाश किया

परंतु ना बाइक मिली ना कर का पता लगा विजयपाल सिंह ने थाना उझानी में आजा चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं थाना बरेली के ग्राम इस्माइलपुर केसरपुर थाना कोतवाली भूता निवासी देवदत्त पुत्र प्रेमपाल भी अपनी बाइक यूपी 25 सी क्यों से कछला गंगा घाट पर कावड़ लेने के लिए आए थे धर्मशाला में बाइक खड़ी करके जब स्नान करके बाइक के पास पहुंचे तो बाइक अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई थी

 

 

 

up news देवदत्त ने भी बाइक कई स्थानों पर तलाश की परंतु बाइक नहीं मिली

तब देवदत्त ने भी थाना उझानी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
इधर कछला गंगा घाट पर कावड़ यात्रा में गंगा स्नान करने आए बाइक सवार कावड़ियों की बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा हो रही वृद्धि से कावड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है l

Installation meter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *