up crime हमलावर बीस हजार रुपए की नकदी चार मोबाइल लूट कर हुए फरार
दिनदहाड़े लूट से व्यापारियों में मचा हड़कंप. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
up crime सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला में उस समय हड़कंप मच गया
जब एक मोबाइल की शॉप पर दिनदहाड़े लाठी डंडे एवं असलाहों से लैस होकर पहुंचे आधा दर्जन हमलाबरो ने व्यापारी अमन पुत्र इमारत हुसैन निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर पर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ प्रारंभ कर दी मौके पर पहुंचे ग्राहक अमन पुत्र फारूक निवासी मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद ने जब हमलावरों से व्यापारी को बचाने का प्रयास किया
up crime:दो लाख की सुपारी देकर कराई गई थी बांकेलाल की हत्या….पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
up crimeहमलावरों ने उसे पर भी हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
हमलावर दुकान से बीस हजार रुपए की नगदी चार मोबाइल फोन लूट कर ले गए शोर सरावा सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर व्यापारी को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।
up crime दिनदहाड़े मोबाइल शॉप व्यापारी की दुकान पर हमलावरों द्वारा की गई तोड़फोड़ मारपीट एवं लूट की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गंभीर रूप से घायल व्यापारी अमन पुत्र इमरत हुसैन तथा बीच बचाव कर रहे ग्राहक अमन पुत्र फारूक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार वास्ते ले जाया गया जहां उनका चिकित्सीय परीक्षण किया गया
up crime:ससुराल बालों ने एक बार फांसी दो बार पानी में डुबोकर हत्या करने का किया प्रयास मिली विफलता
मोबाइल शॉप स्वामी अमन ने नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी नितिन पुत्र अज्ञात सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।