up crime आखिर कब तक जुल्म सहती रहती विवाहित आरोपियों के विरुद्ध कराई दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच में जुटी
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
up crime बदायूं: थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला निवासी एक विवाहित अपने ही मोहल्ले वार्ड निवासी पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
up crime:परिजन रातभर करते रहे कॉल….नहीं रिसीव हुआ फोन, सुबह इस हाल में मिला गेटमैन का शव
up crime पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रिंकी पत्नी जयवीर पुत्र अभिलाख निवासी वार्ड 8 कछला ने बताया
उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व जयवीर के साथ हुई थी पिता ने सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था परंतु ससुराल वाले दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे जिस कारण उसका उत्पीड़न करते रहते थे उपरोक्त ससुराल वालों ने उसे एक बार एक राय होकर फांसी लगाकर करने का प्रयास किया परंतु वह बच गई उसके बाद उपरोक्त लोगों ने दो बार उसे तालाब में डुबोकर करने का प्रयास किया परंतु चीख पुकार सुनकर लोगों ने उसे बचा लिया रिंकी ने पुलिस को बताया
up crime उपरोक्त लोगों ने 12 जुलाई को भी उसकी हत्या करने का प्रयास किया
कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक तो इस घर में नहीं रहोगी मैंने और दहेज की मांग पर मायके वालों को देने में असमर्थता व्यक्त कर दी जिसके कारण ससुराल वाले और चढ़ गए उपरोक्त लोगों ने उसके साथ 12 जुलाई को काफी मारपीट की वह जैसे तैसे अपने घर पहुंची
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी जयवीर सास रामपोती पत्नी अभिलाख देवरा कृष्ण वीर नंद सुधा पत्नी धर्मेंद्र के विरुद्ध मामले की दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।