cinema

Toilet Number को मिला बेस्ट सोसिअल फिल्म अवॉर्ड

Toilet Numberको मिला बेस्ट सोसिअल फिल्म अवॉर्ड

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
बामचिक सीरीज प्रस्तुत एवम स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ” Toilet Number ‘ को मिला बेस्ट सोसिअल फिल्म अवॉर्ड ३१ को मिला। संभाजीनगर ( औरंगाबाद ) में रोशनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ था |

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म फेस्टवल में पुरे जगत से करीब १३०० फिल्मे प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं।

इनमें से कुछ चुनिंदा फिल्मों को ही अवॉर्ड से सन्मानित किया गया | Toilet Number फ़िल्म डायरेक्टर शिवाजी सारगे ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि हमारी टीम ने इस फिल्म को बनाने में मेरी काफी मदद की है।

 

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

Toilet Number

सभी कलाकारों ने अपने अपने अभिनय में पूरी जान डाली है|

मैं अपने टीम के सभी कलाकरों का धन्यवाद् व्यक्त करता हूं। उन्ही की वजह से अभी तो यह पहला अवॉर्ड है और भी कई सारे फिल्म फेस्टवल में फिल्म प्रतियोगिता में शामिल कराई जाएगी और भी कई सारे अवॉर्ड लेकर आएगी मुझे आशा है। बता दे की फिल्म की शूटिंग पवई मुंबई में अप्रैल में पूरी हुई थी।

Toilet Number

फिल्म के राइटर डिरेक्टर शिवाजी सारगे है।

मुंबई

 

 

प्रोडूसर स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के प्रोडूसर रमेश, काळे संतोष थोरात, मनीषा कदम, आर्ट संतोष गाड़े, प्रोडक्शन हेड प्रकाश सिंगारे, असिस्टेंट डायरेक्टर हेमंत तायड़े , शीतल शार्दुल ने संभाला है, फिल्म के कलाकार श्रेय शर्मा, कृपाल सदघर, रौशनी सिंह, सह कलाकार संतोष थोरात , राहुल सुरवड़े , नितिन परिहार ,फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी हैं।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?