Keeway SR125 की दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई ज़बरदस्त बाइक, जानिए स्पेसिफिकेशन

Keeway SR125 : हर बाइक कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती रहती है वहीँ आपको बतादें कि JAWA और Bullet की पगड़ी उतारने आयी Keeway की ये धांसू बाइक, Splendor की कीमत में मिल रहा RX100 वाला लुक। Keeway India ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक SR125 लॉन्च की है. यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी इससे पहले छह टू-व्हीलर लॉन्च कर चुकी है.

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जानिए क्या है Keeway SR125 कीमत

आपको बताते चले कि कंपनी के लाइनअप में Keeway SR125 सबसे सस्ती बाइक है. Keeway SR125 की कीमत के साथ मिलते है इसमें तीन शानदार कलर ऑप्शन बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. लेटेस्ट बाइक देखने में यामाहा RX100 जैसी लगती है. Keeway SR125 में 125cc इंजन की पावर मिलती है.

 

 

कैसा है लुक

अगर हम इस बाइक के लुक की बात करें तो Keeway SR125 में मिलता है Retro लुक जो RX100 से काफी मिलता जुलता है Keeway SR125 के डिजाइन की बात करें तो इसका लुक स्क्रैंबलर बाइक जैसा है. लेटेस्ट बाइक में ब्लॉक-पैटर्न टायर, रिब्ड-सीट, छोटा गोल हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक मिलते हैं. रेट्रो लुक में चार चांद लगाने के लिए स्पोक रिम, गोल टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कैसे है फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं. इसके अलावा बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाइक को तीन कलर वेरिएंट- व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया गया है.

 

कैसा है इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी ने Keeway SR125 में 125cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. इसमें फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है. बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. भारत में लेटेस्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. कंपनी की वेबसाइट से इस बाइक को 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

Read More : राहुल सिंह व रेश्मा शेख द्वारा अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म “दिल में सिर्फ तुम” 26 मई को बिहार व झारखंड में होगी रिलीज

 

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter