fbpx

Honor का ये धांसू स्मार्टफोन हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच

Honor : हॉनर ने हॉनर प्ले 50 प्लस एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले शामिल है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। हम यहां हॉनर प्ले 40 प्लस की विशेषताओं, तकनीकी विवरण और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

जानिए कितनी है Honor Play 50 Plus की कीमत

अगर हम Honor की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन (लगभग 16,229 रुपये) है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की अभी जानकारी नहीं है। कलर ऑप्शन के लिए यह Magic Night Black, Mo Yuqing (green), Star Purple और Streaming Silver में उपलब्ध है।

Honor

जानिए कैसे है Honor Play 50 Plus के फीचर्स

Honor Play 50 Plus (मॉडल नंबर CLK-AN00) में आपको 6.8-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रेश रेट, 20:09 का आस्पेक्ट रेशियो और 850 nits तक की ब्राइटनेस के साथ आती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Magic OS 7.2 पर काम करता है। Honor Play 50 Plus में Dimensity 6020 प्रोसेसर है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 35W रैपिड चार्जिंग का समर्थन करती है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

Honor

जानिए कैसा है Honor Play 50 Plus का कैमरा

Play 50 Plus में एक शानदार कैमरा सेटअप है। इसमें रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसके अलावा, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। Play 50 Plus में ड्यूल स्पीकर, हाई रेज ऑडियो सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और USB-C पोर्ट शामिल हैं। इसके साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो सुरक्षा के लिए उपयोगी है। यदि हम डाइमेंशन की बात करें, तो यह फोन 166.7 मिमी लंबा, 76.5 मिमी चौड़ा, 8.24 मिमी मोटा है और इसका वजन 199 ग्राम है।

Honor

यह खबरें भी पढ़ें :-

Dance Video 2023:Pawan Singh और मोनालिसा ने पार की हदें, देखे Video

Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो

web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे

Seema Haider video:फिल्मी गाने पर ननद के साथ ऐसे नाची सीमा हैदर, करोड़ों से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023:मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone:Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरा से कर देगा DSLR की छु

Leave a Comment