Up Crime: बिसौली में किराने की दुकान पर टीम ने मारा छापा..कालाबाजारी को रखे 25 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद..

Author name

August 17, 2024

Up Crime: बिसौली में किराने की दुकान पर टीम ने मारा छापा..कालाबाजारी को रखे 25 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद..

बिसौली।गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कस्बा से लेकर गांव देहात तक फलफूल रही है।गैस एजेंसी संचालक मोटी कमाई के लिए तमाम माफियाओं से संपर्क करे हुए हैं।जो रोजाना माफियाओं को सिलेंडर उपलब्ध कराते हैं वह सौ से दो सौ रुपये बढ़ाकर मंहगे दामों में बेंच रहे हैं। जिसका भार जनता को पढ़ रहा है और सरकार की योजनाओं बेंचा जा रहा है।फिलहाल शिकायत के बाद शिकंजा कस दिया है|लेकिन इसमें भी राजनीतिक पहुंच के चलते ज्यादा कार्रवाई करने से अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं।नगर के किराना दुकान संचालक को घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए खाद एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ लिया।टीम ने उसके कब्जे से भारत कंपनी के 25 सिलेंडर बरामद किए।

बीते दिन तहसील क्षेत्र के एक व्यक्ति द्धारा आईजीआरएस पोर्टल पर गैस सिलेंडर ब्लैक कर गैस रिफिलिंग की शिकायत की गई थी। शुक्रवार दोपहर शिकायत के आधार पर खाद एवं आपूर्ति विभाग के एआरओ नरेंद्र कुमार व बिसौली निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा और चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह द्धारा नगर के अटल चौक स्थित किराना की दुकान पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान आरोपी पुष्कर यादव की किराना दुकान में भारत कंपनी के 25 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए।खाद अपूर्ति विभाग के अफसरों ने सभी सिलेंडर को कब्जे में ले लिया। जिसमें 19 गैस सिलेंडर भरे हुए थे और छह सिलेंडर खाली थे।एआरओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया आईजीआरएस पर की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।उच्चाधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।समर इंडिया..

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment