Kaithal SP की मुश्किलें बढ़ी, विधानसभा कमेटी का करेंगे सामना

हरियाणा के जिलों के अधिकारियों पर सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के निर्देशों का असर नहीं हो रहा है। सरकार के आदेशों के बाद भी अधिकारियों द्वारा…

हरियाणा के जिलों के अधिकारियों पर सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के निर्देशों का असर नहीं हो रहा है। सरकार के आदेशों के बाद भी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का तिरस्कार किया जा रहा है। कैथल जिले के गुहला-चीका हलके से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने एसपी राजेश कालिया की लिखित शिकायत दी है। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शिकायत पर कड़ा नोटिस लिया है।
हरविन्द्र कल्याण ने यह पूरा मामला विधानसभा की प्रोटोकॉल मानदंडों का उल्लंघन (वॉयलेशन ऑफ प्रोटोकॉल नॉर्म्स) कमेटी के चेयरमैन के पास भेज दिया है। यानी अब कैथल के एसपी को प्रोटाेकॉल उल्लंघन के मामले में विधानसभा की इस पावरफुल कमेटी का सामना करना होगा। सूत्रों का कहना है कि स्पीकर अधिकारियों द्वारा की जा रही विधायकों की अनदेखी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात भी कर सकते हैं।
यह पहला मामला नहीं
अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं करने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई सांसदों व विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री के सामने अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने और सुनवाई नहीं करने का मामला उठाया जा चुका है। भाजपा की बैठकों में भी कई बार यह मामला उठता रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को दो-टूक कहा हुआ है कि वे जनप्रतिनिधियों की सुनवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *