सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के Kupwara जिला में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिला में तीन दिन तक चले तलाशी अभियान में नियंत्रण रेखा के समीप हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
दुश्मनों की सात गोलियों ने भेदा सीना..रात के निशानेबाज थे मोहित, घातक प्लाटून में हुए थे शामिल
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह बरामदगी क्रालपोरा कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में टीपी जंगल में की गई थी। उन्होंने कहा कि बरामदगी में एक मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और आठ राउंड, पांच ग्रेनेड और एके 47 रायफल के 270 राउंड शामिल हैं।