Samar India Desk, 23 November 2024 Written By: Shabab Alam : Tecno POP 9 4G फोन इंडिया में 6,699 रुपये में लॉन्च हुआ है। शुरुआती सेल में कंपनी इस मोबाइल पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी देगी जिसके बाद Tecno POP 9 4G को केवल 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नए टेक्नो फोन की सेल 26 नवंबर से अमेजन पर शुरू होगी जहां यह डिवाइस Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
प्रोसेसर : टेक्नो पॉप 9 इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो जी50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता। यह प्रोसेसर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
रैम : POP 9 में 6जीबी रैम की ताकत से काम करता है। इसमें 3GB वचुर्अल रैम भी शामिल है जो 3GB फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 6GB की पावर देती है।
स्टोरेज : मीडिया फाइल्स, ऐप्स डाउनलोड तथा डाटा स्टोर करने के लिए इस टेक्नो 4जी स्मार्टफोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं मोबाइल यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno POP 9 4G स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करेगा। यह PDAF तकनीक से लैस है तथा इसके साथ एलइडी फ्लैश भी मिलती है। वहीं फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
स्क्रीन : टेक्नो पॉप 9 4जी स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो नोटिफिकेशन्स इत्यादि के लिए एक्सपेंड होकर पिल शेप स्टाइल वाली दिखती है। यह 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है,
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno POP 9 4G स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
Tecno POP 9 4G Visit Official Website
OnePlus 12 अपनी प्रीमियम फीचर्स और गज़ब लुक शानदार बैटरी के साथ दे रहा दमदार स्पेसिफिकेशन, जानिए कीमत