Suheldev Bharatiya Samaj Party:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में हम सभी वर्गो का हित सुरक्षित है।

Suheldev Bharatiya Samaj Party  के जिला अध्यक्ष नासिर शाह खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ पीलीभीत की अध्यक्षता में ग्राम डगा कलीनगर पूरनपुर जिला पीलीभीत में एक जन चौपाल व सदस्यता अभियान चलाया गया।

 

 

Suheldev Bharatiya Samaj Party में हम सभी वर्गो का हित सुरक्षित है।

जहां नासिर शाह खान ने कहा-राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओम प्रकाश राजभर जी हम सब अल्पसंख्यको,दलितो,पिछड़ों,शोषितो, वंचितो, व दबे-कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं।लगातार खच्चर कमेटी की आवाज उठा रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में हम सभी वर्गो का हित सुरक्षित है। तमाम पार्टियों ने जनता को ठगने का काम किया है।सोफिया अंसारी ने फिर से इंटरनेट पर लगाई आग,फैन्स को आया पसीना

 

 

आम जनता का दूसरी पार्टियों से मोहभंग हो चुका है। Suheldev Bharatiya Samaj Party से जनता बहुत तेजी से जुड़ रही है।

Suheldev Bharatiya Samaj Party:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में हम सभी वर्गो का हित सुरक्षित है।
 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में हम सभी वर्गो का हित सुरक्षित है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में वह दिन दूर नहीं जब हम सब लोग प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी को दोबारा 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। वहा मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष कोन्डेड सर,जिला अल्पसंख्यक सलाहकार उमम शाह खान,पंचायत अध्यक्ष कलीनगर आफाक खान, जिला मीडिया प्रभारी इजहार खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वरिष्ट नेता व पूर्व प्रधान शेर मोहम्मद व अन्य तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

Leave a Comment