कक्षा में खांसी आने पर छात्र को शिक्षामित्र ने बेरहमी से पीटा..
पिता ने एसडीएम के जनता दरबार में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर शिक्षामित्र की शिकायत, शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
एसडीएम ने पिता को शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्यवाही का दिया आश्वासन
सहसवान(बदायूं) विकास खंड दंहगवा क्षेत्र के ग्राम सुजावली निवासी वीरेंद्र पुत्र राज बहादुर ने एसडीएम के जनता दरबार में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र विशाल ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र कक्षा में मेरे पुत्र को अचानक खांसी आ गयी जिस पर पढ़ रहे शिक्षामित्र महाराज सिंह ने मेरे पुत्र को पकड़कर बेरहम होकर डंडे से पीटना प्रारंभ कर दिया तथा उसे जब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।स्कूल के बच्चों ने भाग कर मामले की जानकारी मेरे घर पर भी जिस पर में तत्काल विद्यालय पहुंच गया इससे पूर्व भी आरोपी शिक्षामित्र महाराज सिंह विद्यालय परिसर से भागने में सफल हो गया।
पीड़ित पिता ने एसडीएम से जनता दरबार में दोषी शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ ही पंडित पुत्र का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी से घटना के संदर्भ में पक्ष जानने का प्रयास तो मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।
घटना से पीड़ित परिवार के परिजन वेहद आकोर्षित हैं। वही नगर एवं क्षेत्र के जागरूक लोगो ने घटना की कडे शब्दो में निंदा करते हुए दोषी शिक्षामित्र महाराज सिंह के विरुद्ध कडी कार्यवाही की मांग की हैं।रिपोर्ट-एस.पी सैनी