Sri Hemkunt Sahib Ji:श्री हेमकुंट साहिब जी की पावन यात्रा का भव्य रूप से शुभारंभ

विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा Sri Hemkunt Sahib Ji के कपाट 25 मई से श्रद्धालुओं के लिए विधिवत अरदास के साथ खोल दिए गए हैं।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

इसके साथ ही आज इस शुभ अवसर पर लगभग 2000 संगतों की उपस्थिति में Sri Hemkunt Sahib Ji  की पावन यात्रा का भव्य रूप से शुभारंभ हो गया है। 22 मई को उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल ने धार्मिक अनुयायियों के साथ मिलकर जत्थे को रवाना किया था। जो 23 मई को गुरुद्वारा गोविदघाट में ठहरकर 24 मई को पैदल चलते हुए गोविंदधाम (घांघरिया) पहुंचा था।

 

 

 

Sri Hemkunt Sahib Ji आज इस विशेष अवसर पर पंज प्यारों की अगुवाई में जत्थे ने ‘‘जो बोले सो निहाल’’

जयकारों व बैंड बाजों की धुनों के साथ कीर्तन करते हुए यात्रा के अंतिम पड़ाव Sri Hemkunt Sahib Ji पहुंचकर गुरु महाराज के श्री चरणों में अपनी हाजिरी भरी। गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह व मुख्य ग्रंथी भाई मिलाप सिंह द्वारा संगतों के साथ मिलकर प्रातः 9ः30 बजे पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को सुखासन स्थल से दरबार साहिब में लाया गया तथा पावन प्रकाश करते हुए अरदास की और गुरु महाराज का पहला हुकमनामा जारी किया गया। भारतीय सेना के 418 इंडीपेंडेंट कोर के कर्नल विरेन्द्र ओला जी एवं ब्रिगेडियर एम. एस. ढिल्लो जी भी हेमकुंट साहिब में उपस्थित रहे। यात्रा हेतु उनका व साथियों का विशेष योगदान रहा।

Sri Hemkunt Sahib Ji
Sri Hemkunt Sahib Ji

 

Chardham Yatra:चारधाम में प्रसिद्ध श्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा को आज पूरे 15 दिन

 

प्रशासन के साथ गुरुघर सेवादारों ने भी यात्रा की आरंभता के लिए बहुत सहयोग किया।

गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा अपील है कि श्रद्धालु निःसंकोच यात्रा पर आएं और गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा जो श्रद्धालु यात्रा पर आने में असमर्थ हैं वे Sri Hemkunt Sahib Ji  से सीधा प्रसारण पी.टी.सी. सिमरन पर प्रतिदिन प्रातः10 बजे से दोपहर 1 बजे तक देख सकते हैं। साथ ही ट्रस्ट आशा करता है कि आने वाले सभी श्रद्धालु पवित्र भावना व आपसी सौहार्द के साथ प्रशासन एवं गुरूघर सेवादारों को सहयोग करते हुए यात्रा को निर्विघ्न सफल बनाएंगे।

Leave a Comment