दबंगों द्धारा दामाद की सरेआम की गई मारपीट से आहत होकर खाया जहर,उपचार के दौरान मौत

दबंगों द्धारा दामाद की सरेआम की गई मारपीट से आहत होकर खाया जहर,उपचार के दौरान मौत ससुर ने चार आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट…

दबंगों द्धारा दामाद की सरेआम की गई मारपीट से आहत होकर खाया जहर,उपचार के दौरान मौत

ससुर ने चार आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।भूमि प्लांट लेकर मकान का निर्माण करा रहे दामाद को पड़ोसियों ने दिन-दहाड़े निर्माणधीन प्लाट के सामने ही गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिससे आहत दामाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली परिजन उसे उपचार के वास्ते बरेली एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ससुर ने दबंग लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट थाना वजीरगंज में दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कौसपाल पुत्र थान सिंह ग्राम सिसँईया ने बताया कि उसने अपनी पुत्री मोनिका की शादी ग्राम नौली हरनाथपुर निवासी राम मोहन पुत्र सतीश के साथ की थी।मेरे दामाद ने ग्राम में एक प्लांट लेकर उसकी नींंव भरवाकर निर्माण कार्य कर रहा था।की इसी बीच पड़ोसी मुनेंद्र कुमार मनोज कुमार पुत्रगण राजवीर राजवीर सिंह पुत्रोंकर सिंह सुभाष पुत्र सोनपाल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दी।जब दामाद ने विरोध किया तो उपरोक्त लोग धमकी देकर चले गए।

प्रार्थी का दामाद दो जून को घर के बाहर बैंठा हुआ था। उपरोक्त लोगों ने आकर लाठी डंडों से मारपीट प्रारंभ कर दी ग्रामीण तथा परिजनों ने जैसे तैसे हमलावरों के जंगल से उसे बचाया 3 जून को प्रार्थी का दामाद राम मोहन अपने ट्यूबवेल पर गया तो जहां उपरोक्त लोगों ने फिर उसे घेराबंदी करते हुए मारपीट कर दी जिससे हाथों का प्रार्थी के दामाद ने 7 जून को शाम 4:30 बजे के लगभग आत्महत्या करने का कदम उठाकर सल्फास खा लिया जिसे परिजन तत्काल लेकर पीके एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।ससुर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला धारा 306/504/506 दर्ज कर लिया है।रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया‌)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *