Seema Haider Ka Dance Video: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बारे में आप जानते होंगे।
Seema Haider video दरअसल, पाकिस्तान की सीमा को UP के ग्रेटर नोएडा के सचिन से ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए प्यार हो गया था। वक्त के साथ दोनों का इश्क इतना मजबूत हो गया कि सीमा अवैध तरीके से अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत ही आ गईं।
Seema Haider video इसके बाद से दोनों की प्रेम कहानी गल्ली-मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
आए दिन दोनों की जिंदगी जुड़े वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाए रहते हैं। इस बार सीमा हैदर का अपनी ननद के साथ जोरदार डांस करने की इंस्टाग्राम रील खूब देखी जा रही है।सीमा हैदर ने अपनी ननद के साथ ऐसा डांस किया कि भैया वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। दोनों अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘जान’ (1996) के हिट गाने ‘बेईमान पिया रे बड़ा जुल्म किया…’ पर गजब डांस करती नजर आ रही हैं।

करोड़ो बार देखा जा चुका है Seema Haider video
यह वीडियो सचिन की बहन पिंकी मीणा ने इंस्टाग्राम हैंडल @pinkimeena1020 से 1 सितंबर को पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 16.9 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) और 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है।
और हां, यह पहली बार नहीं है जब पिंकी ने अपनी भाभी के साथ Reel बनाई हो, इससे पहले भी वह अपनी भाभी और भैया के साथ डांस के वीडियो बनकार पोस्ट कर चुकी हैं, जिन्हें लाखों नहीं बल्कि करोड़ों बार देखा जा चुका है। बता दें, पिंकी को इंस्टाग्राम पर 75 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
sheema haider dance video
Seema Haider video इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा गया- मेरे स्टेप्स सही हैं ना।
वीडियो में सीमा लाल रंग के जोड़े में है। जबकि पिंकी ने सूट पहना है। दोनों घर की छत पर ‘बेईमान पिया रे बड़ा जुल्म किया…’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है। बता दें, यह गीत ‘जान’ (1996) फिल्म में अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना पर फिल्माया गया था।
इन Seema Haider video को देखने के बाद बहुत से लोगों ने प्रतिक्रिया दी। जहां कुछ ने लिखा – अभी तो शुरुआत है, अभी तो एक नाची है, अभी धीरे-धीरे पूरा घर नाचेगा इसके सामने। वहीं दूसरे ने कहा -लप्पू सा सचिन चमक गया। जबकि अन्य यूजर्स ने सीमा के डांस की तारीफ की।
Dance Video:Nirahua और Aamrapali ने खेत में ले जाकर किया डांस, फैंस हुए दिवाने