तमाशा दिखाने पर अनुसूचित जाति के परिवार पर हमला,14 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं।उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा में रविवार शाम अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने साइकिल पर तमाशा दिखाया। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोग हमलावर हो गए।हमलावरों ने पीड़ित के घर पर पथराव कर दिया। परिवार के लोगों से मारपीट की। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव खितौरा निवासी पप्पू पुत्र लटुरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अनुसूचित जाति से हैं। वह गांव-गांव साइकिल पर तमाशा दिखाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। रविवार शाम वह गांव में साइकिल पर तमाशा दिखा रहे थे। इसी बीच गांव में रहने वाले दूसरे पक्ष के युनुस पुत्र मुमताज, सलीम पुत्र समीर, युनुस पुत्र इदरीश, जान मुहम्मद उर्फ जॉनी पुत्र इस्माइल, कौसर पुत्र शकूरी, अबरार पुत्र नन्हें, शमशेर पुत्र पच्चू, वसीम पुत्र सज्जाद,सज्जा पुत्र जंजारी,नासिर पुत्र बन्ने, आसीन पुत्र बन्ने, अलीम पुत्र समीर, अफजाल पुत्र शकूरी, आदिल और शेमशेर आदि वहां आ गए।
घटना के बाद हमलावर फरार:-सभी के हाथ में लाठी डंडे, लोहे की रॉड एवं भाला थे। आरोपियों ने आते ही तमाशे का विरोध करते हुए गाली गलौज की। विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद आरोपी उसके घर में घुस आए। चारपाई, चूल्हे तोड़ दिए। घर पर पथराव कर दिया।हमलावरों ने जाति सूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी दी। पथराव में कांशीराम और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव की सूचना पर देर रात ही उघैती प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आते ही हमलावर मौके से भाग गए।
पुलिस ने हमलावरों के घरों पर दबिश दी, लेकिन एक भी आरोपी नहीं मिल सका।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 14 आरोपियों के खिलाफ बलवा, पथराव,एससीएसटी एक्ट, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।सोमवार को पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका देर शाम तक चालान नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों की मारपीट में दो लोग घायल हुए है। पथराव करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी
