अभिनेता Saif Ali Khan पर कथित चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से हमले के मामले के करीब 3 महीने बाद, मुंबई पुलिस ने इस संबंध में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ अदालत में कई सबूत पेश किए हैं, जिसमें हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू के तीनों हिस्से भी शामिल हैं, जिन्हें क्राइम सीन से बरामद किया गया था।
Saif Ali Khan पर हमला मामले में नया अपडेट, बंगाल से महिला गिरफ्तार
मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामले में बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूत शामिल हैं। यह चार्जशीट 1000 पन्नों से ज्यादा लंबी है। इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े, ये तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हैं। साथ ही जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है।
Saif Ali Khan चार्जशीट में 70 से ज़्यादा गवाहों के बयान शामिल
इस चार्जशीट में 70 से ज़्यादा गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें Saif Ali Khan , करीना कपूर, उनके घरेलू कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि कैसे आरोपी घटनास्थल से भागकर बांद्रा से दादर और फिर वर्ली पहुंचा था।