जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय सहसवान क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायत क्लस्टर में किया फेर बदल,

ग्राम पंचायत सचिव को किया पैदल,

जबकि एक ग्राम पंचायत सचिव के दोनों क्लस्टर बदले,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने सहसवान विकास खंड क्षेत्र के 6 क्लस्टर ग्राम पंचायत में भारी फेल बदलकर एक ग्राम पंचायत सचिव की दोनों क्लस्टर तथा एक ग्राम पंचायत सचिव के दोनों क्लस्टर छीनकर पैदल कर दिया जबकि तीन नए ग्राम पंचायत सचिवों को फेर बदल करते हुए कलस्टरों की कमान सौंपी है। खंड विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजी गई क्लस्टर फेर बदर करने की सूची पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपनी मोहर लगा दी।

खंड विकास अधिकारी सहसवान सतीश कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास को प्रेषित पत्र में बताया की सहसवान विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्लस्टर अशोक कुमार यादव के स्थानांतरण के उपरांत रियोनाई दलाई क्लस्टर (ग्राम पंचायत रियोना ई दलाई, सराय सावल, रियोनाई कुंदन, वरबारा,)ग्राम पंचायत सचिव अमोल पाराशर, क्लस्टर ग्राम पंचायत भूड खितौरा,(भूड़ खितोरा,भगतपुर, कयावली, रमपुरा टप्पा रियोनाई, अल्लीपुर टप्पा हवेली, रफतपुर बंजरा )ग्राम पंचायत सचिव तरूण कुमार, क्लस्टर ग्राम पंचायत जाहिदपुर आलमपुर (जाहिदपुर आलमपुर, आनंदीपुर, होतीपुर, हसनपुर लोढ़ा उर्फ नगला हरी, फतनपुर टप्पा हवेली, शेखपुर सैदपुर) ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र पाल, ग्राम पंचायत क्लस्टर कोल्हाई (कोल्हाई, समसपुर बल्लू, हसुआ नगला, मुडसान, दरियापुर) ग्राम पंचायत सचिव अजय पाल सिंह ग्राम पंचायत क्लस्टर पातरचोहा( पातरचोहा, सगराय, ढकपुरा मीरापुर, भुजपुरा टप्पा जामनी, सेमरा बनवीरपुर) ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार को कार्य भार सोपे जाने से जिला पंचायत राज अधिकारी से अनुमति मांगी थी अनुमति मांगे जाने के उपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने ग्राम पंचायत सचिवों को खंड विकास अधिकारी द्वारा तैनाती प्रदान करने की मांगी गई अनुमति पर मोहर लगा दी।

विकासखंड कार्यालय के ग्राम पंचायत क्लस्टर कोल्हाई,पातरचोहा, ग्राम पंचायत क्लस्टर इस्माइलपुर मेवड़ी (खुकनिया जोजे, खुकनिया रामराय,परमू, नरसेना) क्लस्टर पर तैनात ग्राम पंचायत सचिव तरुण कुमार को हटाकर ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार को तैनात किया है। ग्राम पंचायत क्लस्टर पातरचोहा, कोल्हाई ग्राम पंचायत सचिव भानु प्रताप सिंह को दोनों क्लस्टर छीनकर उन्हें पैदल कर दिया जबकि ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार को उनके ग्राम पंचायत क्लस्टर भूड़ खितोरा, से हटकर उन्हें ग्राम पंचायत क्लस्टर पातरचोहा, का कार्य भार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत पर तैनात समस्त ग्राम पंचायत सचिवों से एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

Author Profile

Table of Contents

Satya Prakash saini
Latest entries

Leave a Comment