घर लौट रहे दलित जाति के युवक के साथ उच्च जाति के पिता पुत्र ने लातघुसो से जमकर की मारपीट,
जाति सूचक शब्दों का किया प्रयोग जान से मार देने की थी धमकी,
उच्च जाति के पिता पुत्र पर अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज,
घायल को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी,


(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम चतुरी नगला निवासी जयकिशन पुत्र छबबल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई प्रदीप रात 8:00 बजे के लगभग जंगल से आ रहा था कि उसे काली मंदिर बगल नगला गांव के पास ग्राम छतरी नगला निवासी नवीन पुत्र गिरवर गिरवर पुत्र ओमप्रकाश पिता पुत्र ने जबरन रोक लिया तथा उसके रुकते ही उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज प्रारंभ कर दी जब उसने विरोध किया तो उसे लात घुसो से जमकर मारपीट की वह उसे लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सराव सुनकर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मार देने तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कि तुम्हारा इलाज कर दिया की धमकी देकर भाग गए।
जय किशन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध अपराध संख्या 59 धारा 115 बाते एक 352 351 / 2 तथा अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर घायल प्रदीप को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Author Profile

Table of Contents

Satya Prakash saini
Latest entries

Leave a Comment