Sahaswan news:- रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में प्रत्येक बृहस्पतिवार को कैंसर जांच का लगेगा निःशुल्क मरीज कैंप,

डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में प्रत्येक बृहस्पतिवार को कैंसर जांच का लगेगा निःशुल्क मरीज कैंप,

विशेषज्ञ डॉक्टर रचित माथुर पंजीकृत लोगो को देखेंगे,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) नगर के मुख्य बाजार स्थित डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल निकट रोडवेज बस स्टेशन पर पूर्व चिकित्सा टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुंबई के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रचित माथुर प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे से पंजीकृत लोगों को निःशुल्क ओपीडी कैंप में देखेंगे।

अस्पताल प्रबंधक कासिम अली ने जानकारी देते हुए बताया की लोग बृहस्पतिवार को ओपीडी में पंजीकरण कराकर कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रचित माथुर से विचार विमर्श कर सेवा ले सकते हैं।

ज्ञात रहे डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में समय-समय पर गरीबों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा निशुल्क ओपीडी कैंप के आयोजन होते रहते हैं।

Leave a Comment