RPF SI Result 2025 OUT: आरपीएफ एसआई का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ

RPF SI Result 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे पुलिस बल (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट PDF फॉर्मेट में RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 450 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जानी थी। इस परीक्षा में 15,35,635 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 4,527 उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Uttrakjand News:समाधान हेतु UPCL मुख्यालय स्थित 24X7 केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर का नियमित रूप से संचालन

 

RPF SI Result 2025 OUT: कैसे करें अपना रिजल्ट चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

-RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने जोनल RRB पोर्टल पर लॉग इन करें।
-होमपेज पर “Recruitment” या “Results” सेक्शन में जाएं।
-“RPF SI Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
-रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा, इसे डाउनलोड करें।
-अपने रोल नंबर की मदद से लिस्ट में अपना नाम सर्च करें।
-अगर आपका रोल नंबर सूची में मौजूद है, तो आप अगले चयन चरण के लिए तैयार रहें।

RPF SI Result 2025 OUT: आरपीएफ एसआई कटऑफ मार्क्स
नीचे दी गई टेबल में इस वर्ष की कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं:

Gender Category Cut-Off Marks
पुरुष अनारक्षित (UR) 75.96
पुरुष ओबीसी (OBC) 73.71
पुरुष ईडब्ल्यूएस (EWS) 72.72
पुरुष एससी (SC) 68.99
पुरुष एसटी (ST) 67.27
महिला अनारक्षित (UR) 69.18
महिला ओबीसी (OBC) 70.94
महिला ईडब्ल्यूएस (EWS) 71.11
महिला एससी (SC) 65.77
महिला एसटी (ST) 62.43
ExSM – 53.88

RPF SI Result 2025 OUT: अब आगे क्या होगा?
जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) के लिए उपस्थित होना होगा।

 

 

Leave a Comment