हाल ही में Renault Duster अब दमदार फीचर्स और नए अंदाज़ व नए लुक के साथ मार्किट में जल्द लांच हो सकती है आपको बताते चले कि रेनॉल्ट डस्टर ग्लोबल मार्केट में सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है. इस कार को पहली बार 2009 में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया था. पिछले कुछ सालों से कंपनी ने देश में इस कार की बिक्री बंद कर दी है, लेकिन इसका सेकंड जेनरेशन मॉडल कुछ देशों में अभी भी बिक रहा है.
New Renault Duster हो सकती है Next Leval Car
आपको बताते चले कि फिलहाल ग्लोबल मार्केट में बिक रही सेकेंड जेनरेशन डस्टर M0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो भारत में बिकने वाली कैप्चर और निसान किक्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. थर्ड जेनरेशन मॉडल को रेनॉल्ट-निसान के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. जिसका इस्तेमाल फिलहाल ग्लोबल मॉडल डेसिया लोगान, सैंडेरो और डेसिया जॉगर के लिए किया जाता है.
इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेट्रोल और हाइब्रिड सहित कई बॉडी स्टाइल और इंजन विकल्पों के लिए किया जाता है. इसे भविष्य में एक EV के तौर पर भी तैयार किया जा सकता है. New Renault Duster का फ्रंट डिजाइन बिगस्टर जैसा होगा, जिसमें होरीजेंटल हेडलैंप, एक पतली ग्रिल और एक एंगुलर बम्पर देखने को मिलेगा.
New Renault Duster मिल सकती है अधिक स्पेस
अगर गाड़ी में स्पेस की बात करें तो New Renault Duster पहले से बड़ी होगी और इसके केबिन में भी अब अधिक स्पेस मिलेगा. इसके साथ ही इसके कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स बड़ी बिगस्टर कॉन्सेप्ट एसयूवी से लिए जाएंगे, जिसे कंपनी ने 2021 की शुरुआत में अनवील किया था, जिसका प्रोडक्शन मॉडल साल 2024-25 में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
कैसा है इस कार का इंजन
अगर सूत्रों के अनुसार इसके इंजन की बात करें तो New Renault Duster में एक 1.0L TCe टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.0L Eco-G ड्यूल फ्यूल इंजन मिल सकता है. जो क्रमशः 110hp/200Nm और 100hp/170Nm का आऊटपुट जेनरेट कर सकता है. इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा, जिसमें एक 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.2kWh का बैटरी पैक मिल सकता है.
Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील
जानिए मार्केट में कब आ सकती है New Renault Duster?
सूत्रों के अनुसार New Renault Duster 2025 तक भारत में नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर को 2024 में और एक नई 7-सीटर एसयूवी को 2025 में लॉन्च किया जाएगा.