अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्रीरामलला ram mandir pran pratishtha समारोह के प्रति उत्तराखंड में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को नौ दिन तक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करने और उत्तरायणी उत्सव से 22 जनवरी तक मंदिरों घाटों अन्य स्थलों और शहरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

 

Official Webside

ram mandir pran pratishtha इस अवधि के दौरान दीपोत्सव कलश.यात्रा झांकियों रामचरितमानस के पाठ भजन.कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।

इनमें महिला मंगल दल युवक मंगल दल स्व.सहायता समूहों सामाजिक संगठनों और जनसामान्य की भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या से प्राण.प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण होगा और राज्य के प्रमुख मंदिरों तथा गुरुद्वारों में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

ram mandir pran pratishtha धामी ने प्रदेश की जनता को 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

 

One Time Settlement Scheme 2024:‘वन टाईम सेटलमेंट स्कीम 2023-24’ योजना की शर्तों में संशोधन किए जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment