Pushkar Singh Dhami ने 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद से गौरीकुण्ड-केदारनाथ मार्ग से लापता भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी के घर पर जाकर उनके परिवार से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमांशु की खोजबीन जारी है।
Pushkar Singh Dhami ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए
सर्च अभियान में और तेजी लाई जाए। उन्होंने हिमांशु नेगी के परिजनों को भरोसा दिलाया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल सर्च अभियान में लगे हुए हैं।
Pushkar Singh Dhamiने हिमांशु नेगी के पिताजी नरेन्द्र सिंह
उनके दादाजी, माताजी और पत्नी से मुलाक़ात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें। राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक श्री भूपाल राम टम्टा और जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना भी मौजूद थे।