चंडीगढ़- Punjab government ने कैबिनेट मीटिंग में एससी परिवारों के कर्ज माफ करने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। मीटिंग में Punjab government मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीस साल का लोगों का कर्ज माफ किया गया है। इस कर्ज में 30 करोड़ मूल धन, 23 करोड़ ब्याज और 15 करोड़ पेनल इंट्रस्ट है। यह पिछले 20 सालों से बकाया राशि थी।
Punjab government ड्रोन हमलों को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी : केजरीवाल
सीएम मान ने कहा कि हजारों परिवारों के लिए राहत का दिन है। उन्होंने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने कर्जमाफी को लेकर जो वादा किया था, अब उसे पूरा किया जा रहा है। 68 करोड़ का कर्ज एससी परिवारों पर बकाया था। बता दें कि 31 मार्च 2020 तक दिए गए कर्ज माफ किए जा रहे है। यह सारे कर्ज छोटे छोटे काम शुरू करने के लिए गए थे। एजुकेशन लोन भी लिए थे। किसी घर में कमाने वाला नहीं रहा। इससे 4 हजार 727 परिवारों को फायदा होगा। PSCFS से लिए गए सारे कर्ज माफ किए गए।
Punjab government सीएम ने कहा कि कर्ज लेना किसी का कोई शौक नहीं होता है। कोई नहीं सोचता कि कर्ज ले लेंगे और बाद में माफ कर देंगे। उन्होंने कहा लोग मेहनत करते है। लेकिन कई बार हालात ऐसे नहीं रहते है कि वह इसे भर पाए। कोऑपरेटिव बैंक का रिकवरी रेट माइन्स में चल रहे है। लेकिन धूरी में यह रिकवरी रेट बहुत अच्छा है।
Punjab government ने कहा कि आने वाले समय में बड़े फैसले होंगे
उन्होंने कहा कि हमने सभी बैंक को सलाह दी है कि इस सिस्टम को फालोअप करे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़े फैसले होंगे। किसानों से लेकर वह किसी भी वर्ग हो। हमारा मुख्य उद्देश्य पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाना है। माला से एक मनका निकाल दे तो वह माला नहीं रहती है। सीएम मान ने कहा कि पिछले समय में किसी भी सरकार ने इस दिशा में कभी फैसला नहीं लिया है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi