Punjab में धमाके के बाद पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर रेड अलर्ट, इलाका सील

कलानौर- Punjab गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी चौंतरा के इलाके में कंटीली तार के पार देश विरोधी तत्वों की ओर से लगाई गई माइन में से एक बम फटने से बुधवार को बीएसएफ का जवान सोहन सिंह जख्मी हो गया था। जिसके बाद अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नकली नोटों के मामले में 4 और आरोपी Punjab से गिरफ्तार

कंटीली तार के पार हुए बम धमाके के बाद बीएसएफ ने वीरवार को पाकिस्तान के साथ सटी पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बम ब्लास्ट वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बीएसएफ की ओर से खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की जांच की जा रही है।

Punjab इसके अलावा इलाके में मिले दो अन्य बम भी डिफ्यूज कर दिए गए हैं। फिलहाल ब्लास्ट वाले इलाके में किसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। गुरदासपुर से सटी पाकिस्तान सीमा पर सारा दिन सर्च अभियान के कारण किसी भी किसान को कंटीली तार के पार नहीं जाने दिया गया। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों की ओर से कंटीली तार के पार पकी गेहूं की फसल को देखने जाने वाले किसानों व मजदूरों की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही है।

Punjab भारत-पाक आईबी के पास तीन बम पाए जाने के कारण बीएसएफ और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई 

बुधवार रात को कंटीली तार के पार भारत-पाक आईबी के पास तीन बम पाए जाने के कारण बीएसएफ और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि बीएसएफ जवानों के बयान पर पुलिस थाना दोरांगला में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार ये बम पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी तत्वों ने लगाए थे। इसे लेकर विभिन्न टीमें बनाकर हर पहलु से मामले की जांच की जा रही है। उधर, बीएसएफ के अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।

Leave a Comment