पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार रुपये का इनामी गोतस्कर,पैर में गोली लगने से घायल
बदायूं।कुंवरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तस्कर पर कई थानों में गोतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। उस पर कुंवरगांव थाने से गोतस्करी के मामले में 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी डॉ.ब्रजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे कुंवरगांव पुलिस टीम बल्लिया से बाबट जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम को देखते ही बाइक दौड़ा दी। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया।बाबट मोड़ पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।इसके बाद बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में दो फायर किए।जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी।पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया।
आरोपी ने अपना नाम जावेद कुरैशी पुत्र आले नवी निवासी शेखूपुर थाना सिविल लाइन बताया। एसएसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ कुंवरगांव समेत अन्य थानों में गोतस्करी, नकवजनी समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा,तीन कारतूस, बाइक बरामद की है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी
