Panjab बिना नक्शे बन रही कमर्शियल इमारतों को पर ट्रस्ट ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है

Panjab /Amritsar जिसको लेकर आज नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर द्वारा जहाजगढ़ में कमर्शियल ईमारत पर कार्रवाई करते हुए पीले पंजा चलाकर उस ईमारत के लैंटर को तोड़ दिया गया। इस पर ट्रस्ट ने पहले ही कई बार चेतावनी दी हुई थी पर मालिक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज ईमारत को तोड़ दिया गया।

 

 

 

Bribery:रिश्वतखोर ASI को 5 साल की सजा

Panjab SE सतिंदरजीत सिंह ने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीमों में बिना नक्शे बन रही

Panjab
Panjab

कमर्शियल ईमारतों पर ट्रस्ट ने पहले भी कई बार कार्रवाई करने के लिए कोई समय नहीं छोड़ा व कानून की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस कार्रवाई होनी लाजमी है। उन्होंने ट्रस्ट की स्कीमों मे बिना नक्शे बन रही रिहायशी व कमर्शियल ईमारतों वालों को चेतावनी दी कि उन पर भी ट्रस्ट जल्द कार्रवाई करेगी जो लोग नजायज तौर पर अपनी ट्रस्ट स्कीमों में काम कर रहे हैं।

 

UttarPradesh सरकार देगी महिलाओं को दो फ्री गैस सिलेंडर, जारी किये दिशा निर्देश

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment