अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

30 मार्च को प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनेगी गुड़ी पड़वा : Mohan Yadav

On: March 25, 2025 7:50 AM
Follow Us:
Mohan Yadav
---Advertisement---

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में गुड़ी पड़वा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।Mohan Yadav  ने यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण प्रदेश में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी मंत्री गुड़ी पड़वा पर उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करें।

Mohan Yadav ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विमोचित पुस्तिका ‘भारत का नव वर्ष विक्रम संवत’ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तिका में विक्रम संवत, काल गणना की पद्धति, प्राचीन यंत्रों , वैदिक घड़ी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। डॉ यादव ने विक्रम संवत के अंतर्गत तिथियों की महत्ता, पर्व और त्योहारों के निर्धारण तथा काल गणना पद्धति पर प्रकाश डाला।

विक्रम महोत्सव के अंतर्गत नई दिल्ली में 12, 13 और 14 अप्रैल को विशेष आयोजन होने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य की प्रस्तुति भी होगी। सम्राट विक्रमादित्य के व्यक्तित्व और शासन व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित इस महानाट्य की प्रस्तुति प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी होगी।

Mohan Yadav मंत्री गुड़ी पड़वा पर उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करें

इसके साथ ही सेक्टर वार होने वाली इन्वेस्टर समिट तथा अन्य बड़े आयोजनों के अवसर पर भी सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाटय की प्रस्तुति की जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment