कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप.. बदायूं|बिल्सी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक विवाहिता का…

कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप..

बदायूं|बिल्सी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है,वहीं ससुरालवालों ने आत्महत्या करने की बात कही है। सूचना मिलने पर बिल्सी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।घटना शनिवार शाम की है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव खदरी निवासी उदयभान ने बताया कि उन्होंने बेटी राधा (23) की शादी करीब डेढ़ साल पहले बिल्सी के गांव आलमपुर निवासी आकाश के साथ की थी।राधा के पांच महीने की बेटी है। शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में राधा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।किसी ने मायका पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी।

मायकेवालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम कराने की पुलिस को तहरीर दी। बिल्सी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है। मामले की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *