Madhya Pradesh इंदौर: तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी युवती और उसके दो साथियों ने मिलकर एक ऑटो रिक्शा चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के तुरंत बाद पीड़ित चालक थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. फरियादी की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.तुकोगंज पुलिस के अनुसार, कृष्णबाग कालोनी में रहने वाले रिक्शा चालक सुरेद्र सोलंकी ने थाने पहुंच कर बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे रेलवे स्टेशन से सवारी छोड़कर विजयनगर जा रहा था.
Madhya Pradesh: नशेड़ी युवती और दो साथियों ने ऑटो चालक से की लूट
जब वह राजकुमार ब्रिज के पास सांई होटल, वल्लभ नगर के नजदीक पहुंचा तो तीन आरोपी एक एक्टिवा पर सवार होकर अचानक सामने आ गए और ऑटो रिक्शा रोक लिया. आरोपियों ने धमकाते हुए उसकी जेब में हाथ डालकर रुपए निकाल लिए. लूट के बाद उन्होंने चालक के सिर पर हमला किया और फरार हो गए. पीड़ित सुरेद्र ने पुलिस को एक्टिवा का नंबर बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीनों आरोपियों गोलू, आकाश और वंशिका को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक्टिवा और एक हथियार भी जब्त किया है.
भागने के दौरान गिरे, लगी चोट
सूत्रों के मुताबिक, भागते समय दोनों युवक गिर गए, जिससे उनके हाथ-पैर में चोट आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं या नहीं
